asha bhosle chalo chalen maa şarkı sözleri
चलो चले माँ
चलो चले माँ सपनों के गाँव में
काँटों से दूर कहीं फूलों की छाँव में
चलो चले माँ
हो रहे ईशारे रेशमी घटाओ में
चलो चले माँ सपनों के गाँव में
काँटों से दूर कहीं फूलों की छाँव में
चलो चले माँ
आओ चले हम एक साथ वहा
दुःख न जहाँ कोई ग़म न जहाँ
आओ चले हम एक साथ वहा
दुःख न जहाँ कोई ग़म न जहाँ
आज है निमन्त्रण सन सन हवाओ में
चलो चले माँ सपनों के गाँव में
काँटों से दूर कहीं फूलों की छाँव में
चलो चले माँ
रहना मेरे संग माँ हर दम
ऐसा न हो के बिछड़ जाये हम
घूमना है हमको दूर की दिशाओ में
चलो चले माँ सपनों के गाँव में
काँटों से दूर कहीं फूलों की छाँव में
चलो चले माँ