asha bhosle chand raaton ko nikle na nikle şarkı sözleri
चाँद रातो को निकले न निकले
चाँद रातो को निकले न निकले
दिन में सूरज न चमके तो क्या है
अपने छोटे से घर में उजाला
अब सदा के लिए हो गया है
चाँद रातो को निकले न निकले
दिन में सूरज न चमके तो क्या है ( ला ला ला ला )
एक हसी इसकी है सारी दुनिया मेरी
एक मुस्कान सो साल की ज़िन्दगी
मुझको दुनिया में अब और क्या चाहिए
मिल गयी है ज़माने की सारी ख़ुशी
मैंने बरसो जो देखा था सपना
आज किस्मत से पूरा हुआ है
अपने छोटे से घर में उजाला
अब सदा के लिए हो गया है
चाँद रातो को निकले न निकले
दिन में सूरज न चमके तो क्या है( ला ला ला ला )
हर घडी हर समय मुस्कुराता हुआ
फूल सा बचपना मेरी बाहों में हो
लाल मेरा बड़ा होके जाये जहाँ
काम्यादि सदा िस्की रहो में हो
दूर हर दम रहे गम के साये
ये हमेशा ही मेरी दुआ है
अपने छोटे से घर में उजाला
अब सदा के लिए हो गया है
चाँद रातो को निकले न निकले
दिन में सूरज न चमके तो क्या है( ला ला ला ला )