asha bhosle chanda ko dhundne [jhankar beats] şarkı sözleri
चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े
चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े
गलियो मे वो नसीब के मारे निकल पड़े
चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े
उनकी नज़र का जिस ने नज़ारा चुरा लिया
उनके दिलो का जिस ने सहारा चुरा लिया
उस चोर की तलाश मे सारे निकल पड़े
चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े
कहा चले जीवान जी
मई भी चलती हु तुम्हारे साथ (ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म)
नहीं नहीं मै कहीं नै जारा (ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म)
मै तोह फ़ाइल लेने आया था (ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म)
फ़ाइल लेने यहाँ (ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म)
गम की अंधेरी रात मे जलना पड़ा उन्हे
फुलो के बदले कांटो पे चलना पड़ा उन्हे
धरती पे जब गगन के दुलारे निकल पड़े
चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े
उनकी पुकार सुन के यह दिल डगमगा गया
हम को भी कोई बिछड़ा हुआ याद आ गया
भर आई आँख आँसू हमारे निकल पड़े
चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े
गलियो मे वो नसीब के मारे निकल पड़े
चंदा को ढूँढने सभी तारे निकल पड़े