asha bhosle chanda mama mere dwar aana şarkı sözleri

चंदा मामा चंदा मामा मेरे द्वार आना आना रे आना रे आना रे लेके किर्णो के हर आना आना रे आना रे आना रे चंदा मामा मेरे द्वार आना आना रे आना रे आना रे चंदा मामा मेरे द्वार आना तुम गगन के हो प्यारे मामा जी मामा जी मामा जी हम धरती के है तारे मामा जी मामा जी मामा जी आओ चंदा तरो खेले हम आओ चंदा तरो खेले हम आओ खेल एक न्यारा खेले हम आओ खेल एक न्यारा खेले हम आना आना आना चंदा मामा मेरे द्वार आना आना रे आना रे आना रे लेके किर्णो के हर आना आना रे आना रे आना रे चंदा मामा मेरे द्वार आना ये लो बचो आन मिले हम फूल को जैसे मिलती है सबनम तुम हो हमरे हम है तुम्हारे कैसे ना मिलते चाँद सितारे माफ़ हमे मामा जी करना तुमको पड़ा है नीचे उतरना अरी मेरे प्यारे प्यारे बचो ये तुमने क्या पूछा जो तुमसे झुक कर मिलता है वो है सबसे उँचा तुमसे है मिट्टी का आँगन तरो की फुलवारी हमको तो लगती है धरती अंबार से भी प्यारी हमको इतने प्यार से तुम हो अपने पास बुलाते बोलो नन्हे मुन्ने बचो हम कैसे ना आते आहा फूल सा खिल गए जी आहा जी आहा जी आहा जी बिछड़े हुए मिल गए जी आहा जी आहा जी आहा जी कोई गीत अनोखा गाना जी कोई गीत अनोखा गाना जी हम सब से मिले हैं मामा जी हम सब से मिले हैं मामा जी आना आना आना चंदा मामा मेरे द्वार आना आना रे आना रे आना रे लेके किर्णो के हर आना आना रे आना रे आना रे चंदा मामा मेरे द्वार मामाजी एक बात बताना सच सच कहना कुछ न छुपाना हम तो तुम्हे थे रोज बुलाते रोज तुम्हारे गीत थे गाते और कभी तो तुम न आये आज तुम्हे हम कैसे भाये अच्छा अच्छा बतलाता हूँ बिलकुल सच्ची सच्ची ठहरो पीछे बतलाऊ पहले दो एक पप्पी ये तो सुना होगा तुमने मेरे भोले भाले मुझपे डोरे डाल रहे हे कबसे दुनिया वाले मुझको तुमसे बैर नहीं है शौंक से आये जाए तुमसे कहना जुंग और नफरत अपने साथ न लाये चोर कपट चतुराई आने वालो से ले लेना थोड़ा थोड़ा उनको अपना भोलापन दे देना भोलापन दे देना बचो भोलापन दे देना मामा जी नज़दीक तो आओ ये बुधिया है कौन बताओ टुक टुक उनको तक रही है बैठी चरखा काट रही है ना ना यू ताना ना मरो ये तो मेरी मा है पयरो मेरी मा मामा प्यारे रहती है अब देश तुम्हारे उससे तुम एक बार मिलाडो उसको मेरे पास बुलाड़ो हा हा मुन्नी दूर नही अब तुझसे तेरी माता तुझ पर तो उसकी ममता का साया है लहराता एक तूही क्या तुझको भी अब होगी ना मजबूरी बचा मा का मामा सबका मिट जाएगी दूरी समय बदलने की है देरी फिर हम मिल जाएँगे अछा बचो देर हुई फिर हम आएँगे जाते है फिर आएँगे आएँगे फिर आएँगे आएँगे फिर आएँगे आना रे आना रे आना रे चंदा मामा मेरे द्वार आना लेके किर्णो के हर आना चंदा मामा मेरे द्वार आना लेके किर्णो के हर आना चंदा मामा मेरे द्वार आना
Sanatçı: Asha Bhosle
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 8:01
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Asha Bhosle hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı