asha bhosle chanda se bhi pyara hai şarkı sözleri
हम्म चाँद से भी प्यारा है आँखों का तारा है
दिल का सहारा मेरा लाडला
हो चाँद से भी प्यारा है
आँखों का तारा है
दिल का सहारा मेरा लाडला
जब मेरा नन्हा पाँया पाँया
ठुमक ठुमक डोले
टुकु टुकु ताके टुकु टुकु झांके
गुड़िया घुंघट खोले
जब मेरा नन्हा पाँया पाँया
ठुमक ठुमक डोले
टुकु टुकु ताके टुकु टुकु झांके
गुड़िया घुंघट खोले
हो गुड्डे का दुलारा है
आँखों का तारा है
दिल का सहारा मेरा लाडला
घटा का साया है जिंदगी
इधर से आयी उधर चली
रुके न जीवन की बांसुरी
अपनी धुन में गा
जो मस्तियों में जीये हैं
उसे नशा बिन पीये है
ये राज तेरे लिए है
मगर तू नहीं समझा हाय
घटा का साया है जिंदगी
इधर से आयी उधर चली
रुके न जीवन की बांसुरी
हाय अपनी धुन में गा
चाँद से भी प्यारा है
आँखों का तारा है
दिल का सहारा मेरा लाडला
A B C D आ लिख दे क ख ग
A B C D आ लिख दे
और सिखा क ख ग
अब पढ़ने स्कूल चला है ये मेरा शहजादा
अब पढ़ने स्कूल चला है ये मेरा शहजादा
ओ परियों ने संवारा है
आँखों का तारा है
दिल का सहारा मेरा लाडला
चाँद से भी प्यारा है
आँखों का तारा है
दिल का सहारा मेरा लाडला हम्म आ