asha bhosle chhaya hai sama mera dil hai jawa şarkı sözleri
छाया है समा मेरा दिल है जवान
सैया मन मे झूमे बाहर
आजा रे सनम तुझे मेरी कसम
देखो दूँगी सब कुछ हार
शाम सुहानी लेकर आई कितने खवाब सुहाने
शाम सुहानी लेकर आई कितने खवाब सुहाने
ओ ओ तन की देखो एक कहानी
तन की देखो एक कहानी
मन के लाख फसाने
मन के लाख फसाने
अरे कभी मिटे नही तेरी लगी
अरे कभी मिटे नही तेरी लगी
तेरी ये नज़र गयी दिल मे उतर
मेरे दिल का बनके करार
आ आ आ आ
आए ना यकीन अरे तुझसा हसीन करे
हमसे इतना प्यार(आ आ आ आ)
अच्छा
हाँजी
कौन ये मेरे दिल से करता
छुप के आज इशारे
कौन ये मेरे दिल से करता
छुप के आज इशारे
हो ओ मन में अपने
प्यार बसा ले मन में अपने
प्यार बसा ले
कहते मस्त नज़ारे
कहते मस्त नज़ारे
खिली यहाँ तेरे लिए कली कली
खिली यहाँ तेरे लिए काली काली
तेरी ये नज़र गयी दिल में उतर
मेरे दिल का बनके क़रार
आ आ आ आ
आये न यकीन
अरे तुझ सा हसीं
करे हमसे इतना प्यार(आ आ आ आ)
अच्छा
हाँजी
छाया है समां मेरा दिल है जवान
सैया मन में झूमे बहार
आजा रे सनम तुझे मेरी क़सम
देखो दूँगी सब कुछ हार