asha bhosle chhoone na doongi main hath re şarkı sözleri
छूने ना दूँगी मैं हाथ रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
छूने ना दूँगी मैं हाथ रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
बैठी रहूँगी सारी रात रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
बैठी रहूँगी सारी रात रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
मैं तुम्हारी हूँ मुझे पास बुलाकर देखो
मेरी राहों में ज़रा खुद को मिटाकर देखो
अपने दामन पे कोई आंच ना आने दूँगी
चाहे हर दिन मुझे पहलू में बिठाकर देखो
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
आगे बढ़े ना कोई बात नजरियों से दिल भर दूँगी
छूने ना दूँगी मैं हाथ रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
बैठी रहूँगी सारी रात रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
मेरी महफ़िल में ये मस्ताने चले आते हैं
छोड़कर शम्मा को परवाने चले आते हैं
मैं वो बाज़ी हूँ जिसे कोई न जीता अब तक
खेलने फिर भी ये दीवाने चले आते हैं
आ आ आ आ आ आ आ आ आ आ
खाएँगे ये सब मात रे नजरियों से दिल भर दूँगी
छूने ना दूँगी मैं हाथ रे
नजरियों से दिल भर दूँगी
बैठी रहूँगी सारी रात रे
नजरियों से दिल भर दूँगी