asha bhosle choodiyan bazar se [revival] şarkı sözleri
चूड़ियाँ बाज़ार से मंगवा दे रे पहले सैंया
पकड़ फिर बैंया
पकड़ फिर बैंया ओ
पकड़ फिर बैंया
चूड़ियाँ बाज़ार से मंगवा दे रे पहले सैंया
पकड़ फिर बैंया
पकड़ फिर बैंया ओ
पकड़ फिर बैंया
रेशमी सलवार तो सिलवा दे रे पहले सैंया
पकड़ फिर बैंया
पकड़ फिर बैंया ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ ओ ओ ओ ओ (ओ ओ ओ ओ ओ)
गोरे मुखड़े से गोरी सरका दे
आ आ आ आ
गोरे मुखड़े से गोरी सरका दे चुनर रंग लेने दे
कच्चा रंग है उतर जाएगा न डर रंग लेने दे
जो उतरे ना फिर अंग से मोहे रंग दे ऐसे रंग से
प्यार ज़रा गुलाल में मिला ले हो पहले सैंया
पकड़ फिर बैंया
पकड़ फिर बैंया ओ
पकड़ फिर बैंया
चूड़ियाँ बाज़ार से मंगवा दे हो पहले सैंया
पकड़ फिर बैंया
पकड़ फिर बैंया ओ
माने बात जो तू एक मेरी
आ आ आ
माने बात जो तू एक मेरी
मैं मानूँ सौ बातें
तेरे क़दमों में डाल दूँ ला के ज़माने की सौग़ाते
पहले ले दे मुझको घाघरा
फिर ले चल मुझको आगरा
ताजमहल की सैर तो करवा दे हो पहले सैंया
पकड़ फिर बैंया
पकड़ फिर बैंया ओ
पकड़ फिर बैंया
चूड़ियाँ बाज़ार से मंगवा दे पहले सैंया
पकड़ फिर बैंया
पकड़ फिर बैंया ओ