asha bhosle commentary tabussum and aaj rapat jaayen to [namak halaal] şarkı sözleri
अरे अरे अरे न न न
कई साल पहले की बात है, अचानक hall में theater में stampede हो गया
पता नहीं क्या हुआ, भगदड़ मची, लोग इधर से उधर भागने लगे और मैं घबरा गई और चिल्लाने लगी
अरे मुझे कोई बचाओ! मुझे कोई बचाओ! मैं चल नहीं सकती, मैं उठ नहीं सकती, मैं wheelchair पे बैठी हूँ
किसी ने मेरी कोई आवाज़ नहीं सुनी। अचानक कहीं से मैंने देखा कि
किसी ने मेरे कंधे पे हाथ रखा और wheelchair को ले जाकर
एक महफ़ूज़ safe जगह पर रख दिया। मैंने पलट के देखा तो वो अमित जी थे!
मसीहा बन के आ गए थे मेरे लिए
उस वक्त मुझे इस बात का एहसास हुआ कि इन्हें जो इज़्ज़त, दौलत, शोहरत और मक़ाम मिला है, वो ऐसे ही नहीं मिला!
आज रपट जाएं
तोह हमेँ न उठाइयो
आज फिसल जाएं
तोह हमेँ न उठाइयो
हमें जो उठाइयो तोह
हमें जो उठाइयो तोह
खुद भी रपट जैयो
हा खुद भी फिसल जैयो
आज रपट आ हा आज रपट जैयो
तोह हमेँ न उठाइयो
बरसात में थी कहा बात ऐसी
पहली बार बरसी बरसात ऐसी
बरसात में थी कहा बात ऐसी
पहली बार बरसी बरसात ऐसी
कैसी यह हवा चली
पानी में आग लगी
जाने क्या प्यास जागी रे
भीगा यह तेरा बदन
जगाये मीठी चुभन
नशे में जुमे ये मन्न रे
कहा हूँ मैं मुझे भी यह होश नहीं
आ हा हो हो
आ हा हो हो आज बहक जाए
तोह होश न दिलाइयो
आज बहक जाए तोह
होश न दिलाइयो
होश जो दिलाइयो तोह
होश जो दिलाइयो तोह
खुद भी बेहक जैयो
आज रपट आ हा आज रपट जैयो
तोह हमेँ न उठाइयो
बादल में बिजली बार बार चमके
दिल में मेरे आज पहली बार चमके
बादल में बिजली बार बार चमके
दिल में मेरे आज पहली बार चमके
हसीना दरी दरी हाँ
बाहों में सिमट गयी
हाँ सीने से लिप्त गई रे
तुझे तोह आया मज़ा हाँ
तुझे तोह आयी हसीं हाँ
मेरी तोह जान फ़सी रे
जानेजिगर किधर चली नज़र चुराके
आ हा हो हो
आ हा हो हो
बात उलझ जैयो तोह आज न सुल्झाइयो
बात उलझ जैयो तोह आज न सुल्झाइयो
बात जो सुल्झाइयो तोह
बात जो सुल्झाइयो तोह
हा खुद भी उलझ जैयो
आज रपट आ हा आज रपट जैयो
तोह हमेँ न उठाइयो
बदल से छम छम से शराब बरसे
सावरी घाट से शबाब बरसे
बदल से छम छम से शराब बरसे
सावरी घाट से शबाब बरसे
बूंदों की बजी पायल हाँ
घटा ने छेड़ी ग़ज़ल हाँ
ये रात गयी माचल रे
दिलों के राज़ खोले हैं
फ़िज़ा में रंग घुले हाँ
जवां दिल खुलके मिले रे
होना था जो हुआ वही अब डरना क्या
आ हा हो हो
आ हा हो हो
आज डूब जाए तो हमें न बचाइयो
आज डूब जाए तो हमें न बचाइयो
हमें जो बचाइयो तोह
हमें जो बचाइयो तोह
खुद भी डूब जैयो
आज रपट आ हा आज रपट जैयो
तोह हमेँ न उठाइयो
आज फिसल जायें तोह
हमें न उठाइयो
आ हा हो हो आ हा हो हो