asha bhosle commentry tabassum and jhoomka gira re [mera saaya] şarkı sözleri
यह तो सभी जानते हैं की संगीतकार मदन मोहन और
लता जी के बीच में भाई बहन का रिश्ता था
आशा जी को बड़ी तकलीफ होती थी। ये सोच के
की मदन जी दीदी से में गाने गवाते है। मुझसे बहुत
कम गाने का बात है लेकिन मदन मोहन ने
एक गाना आशा जी से ऐसा गवाया जिसके बारे में
वह कहती हैं की अरे यह गाना स्टेज शोस पे गाने के
मैंने लाखो कमाए है और जानते हैं वो गाना कौन सा है
झुमका गिरा रे हाय, झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में
झुमका गिरा रे बरेली के बाज़ार में झुमका गिरा, झुमका
गिरा, झुमका गिरा हाय हाय हाय झुमका गिरा रे बरेली के
बाज़ार में, झुमका गिरा रे
सैंयाँ आये नैन झुकाये घर में चोरी चोरी
सैंयाँ आये नैन झुकाये घर में चोरी चोरी
बोले झुमका मैं पहना दूँ, आजा बाँकी छोरी
मैं बोली ना ना ना बाबा, ना कर जोरा-जोरी
लाख मनाया, सैंयाँ ने कलैय्याँ नाहीं छोड़ी
हाय कलैय्याँ नाहीं छोड़ी
फिर क्या हुआ
फिर, फिर झुमका गिरा रे हम दोनों की तकरार में
झुमका गिरा रे हम दोनों की तकरार में झुमका गिरा रे
बरेली के बाज़ार में में झुमका गिरा रे
घर की छत पे मैं खड़ी, गली में दिलबर जानी
घर की छत पे मैं खड़ी, गली में दिलबर जानी
हँसके बोले नीचे आ, अब नीचे आ दीवानी
या अँगूठी फेक अपनी या छल्ला दे निशानी
घर की छत पे खड़ी-खड़ी मैं हुई शरम से पानी
मै हुई शरम से पानी
फिर क्या हुआ
दैया फिर झुमका गिरा रे हम दोनों के इस प्यार में
झुमका गिरा रे हम दोनों के इस प्यार में झुमका गिरा रे
बरेली के बाज़ार में में झुमका