asha bhosle dil dil se milakar dekho şarkı sözleri
दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समां कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समां कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
हम तुम से मिले कुछ ऐसे
मिलते हैं दो राही जैसे
हम तुम से मिले कुछ ऐसे
मिलते हैं दो राही जैसे
हम को ना चला कुछ इस का पता
पहलू से गया दिल कैसे
कुछ पास तो आ कर देखो
दिल तुम भी गवाँ कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
रह रह के ये सर्द हवायें
उलफत के तराने गायें
रह रह के ये सर्द हवायें
उलफत के तराने गायें
अब तो हैं यहाँ, फिर जाने कहाँ
चल देंगी ये मस्त घटायें
आँखों में बसा कर देखो
इक गीत तो गा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या
दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या