asha bhosle diwana dil gaaye şarkı sözleri
दीवाना दिल गाये अब मुझसे रहा ना जाये
ये वक्त प्यार का, दिन बहार का, जाकर फिर ना आये
दीवाना दिल गाये अब मुझसे रहा ना जाये
ये वक्त प्यार का, दिन बहार का, जाकर फिर ना आये
मिट जायेगा झगड़ा सारा, होंगे हम तुम नौ दो ग्यारह
मिट जायेगा झगड़ा सारा, होंगे हम तुम नौ दो ग्यारह
यहाँ से बिस्तर गोल करेंगे हम पूरे बारह
यहाँ से बिस्तर गोल करेंगे हम पूरे बारह
मैंने कल की रेल के बॉम्बे मेल के टिकट कटवाये
दीवाना दिल गाये अब मुझसे रहा ना जाये
ये वक्त प्यार का, दिन बहार का, जाकर फिर ना आये
मैं रोमियो का भेष बनाके चौकीदार से आँख बचाके
मैं रोमियो का भेष बनाके चौकीदार से आँख बचाके
जूलियट मैं तुझे पुकारूँ आँगन में आके
जूलियट मैं तुझे पुकारूँ आँगन में आके
तू अपने रूम से झूम झूम के गैलरी में आये
दीवाना दिल गाये अब मुझसे रहा ना जाये
ये वक्त प्यार का, दिन बहार का, जाकर फिर ना आये
तेरा पीछा कभी ना छोड़ूँ, प्यार से हर्गिज़ मुँह ना मोड़ूँ
तेरा पीछा कभी ना छोड़ूँ, प्यार से हर्गिज़ मुँह ना मोड़ूँ
डरती हूँ कानून से वरना सब रस्में तोड़ूँ
डरती हूँ कानून से वरना सब रस्में तोड़ूँ
है खौफ जेल का, खेल मेल का, खत्म ना हो जाये
दीवाना दिल गाये अब मुझसे रहा ना जाये
ये वक्त प्यार का, दिन बहार का, जाकर फिर ना आये
दीवाना दिल गाये अब मुझसे रहा ना जाये
ये वक्त प्यार का, दिन बहार का, जाकर फिर ना आये