asha bhosle humne sari duniya chhod di şarkı sözleri
हमने सारी दुनिया छोडी
घर छोड़ और गलिया छोडी
तेरे लिए हम तो हो गये बदनाम साँवरिया
फिर भी होंटो पे रहता है तेरा ही नाम साँवरिया
प्रीत लगा के हमने क्या फल पाया
क्या फल पाया
नींद गवाई हमने चैन गवाया चैन गवाया
आँसू बहते रहे है सूभ और शाम साँवरिया
तेरे लिए हम तो हो गये बदनाम साँवरिया
हमको ना समझो की आज़ाद हुए हम
इश्क मे तेरे बर्बाद हुए हम
सोचा था क्या महोबबत का यही अंजाम साँवरिया
तेरे लिए हम तो हो गये बदनाम साँवरिया
बन बन डोलू पिया बन के जोगनिया
बन के जोगनिया
गली गली घूमू तेरी बनके दीवानिया
बनके दीवानिया
तुझको देखे बिना मिलता नही आराम साँवरिया
तेरे लिए हम तो हो गये बदनाम साँवरिया
किस्मत से मजबूर हुए हम
पास भी रह के कितने दूर हुए हम
करमो के लेख ने हमको किया नाकाम साँवरिया
तेरे लिए हम तो हो गये बदनाम साँवरिया