asha bhosle humrae gaon koi aayega şarkı sözleri
हो कोई आएगा आएगा आएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
प्यार की डोर से बँध जाएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
हो कोई आएगा आएगा आएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
प्यार की डोर से बँध जाएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
निसदिन फड़के भंवर जैसी काली काली अंखिया
झिलमिल पूछे भेद जिया का चंचल चंचल सखिया
डर डर जाऊं लाजके मारे बोल ना पाऊँ बतिया
रंग रंगील मौसम लाया आज पिहु की पटिया
हो हमसे चोरी चोरी आँख मिलाएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
प्यार की डोर से बँध जाएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
हो कोई आएगा आएगा आएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
प्यार की डोर से बँध जाएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
दिन का सूरज रात का चंदा राहो का उजियारा
होये होये हमरे नैन पे छाया बिन देखा मतवारा
राम जी ही जाने कैसा होगा सपना जिसका प्यारा
हाए रे जिसकी आँख ने हम पर प्यार का जादू डाला
वो हमरी मीठी मीठी नींदे चुराएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
प्यार की डोर से बँध जाएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
हो कोई आएगा आएगा आएगा
हमरे गाँव कोई आएगा
प्यार की डोर से बँध जाएगा