asha bhosle jab chaye tera jadoo [remix 1] şarkı sözleri
जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय
जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय
फूलों की नर्मी हूँ मैं
शोलों की गर्मी हूँ मैं
फूलों की नर्मी हूँ मैं
शोलों की गर्मी हूँ मैं
तूफ़ानों सी हलचल हूँ
हवाओं का आँचल हूँ मैं
जो ढूंढे वो पाए
फिर भी हाथ ना आए हाय
जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय
कभी मैं दर्द जागती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हु
कभी मैं दर्द जागती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हु
कभी में राज़ छुपाती हूँ
कभी खुद राज़ बन जाती हूँ
दिल टूटे या साथ च्छुटे
फिर भी तू पीछे आए हाय हो
जब छाए मेरा जादू
कोई बच ना पाए हाय