asha bhosle jab chhaye mera jadoo şarkı sözleri
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
फूलो की नर्मी हु मै
शोलो की गर्मी हु मै
फूलो की नर्मी हु मै
शोलो की गर्मी हु मै
तूफानों की हलचल हो
हवाओं का आँचल हु मै
जो ढूंढे वह पाए
फिर भी हाथ ना आये
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
कभी मै दर्द जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मै दर्द जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मै राज छुपती हु
कभी खुद राज बन जाती हु
दिल टूटे और साथ छूटे
फिर भी तू पीछे आये
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है
मुझ से तू टकराना न
आके तू यहाँ पछताना न
मुझ से तू टकराना न
आके तू यहाँ पछताना न
मेरे बदन पिघला सोना
जान भी जाए खबर हो न
ये मस्ती है नहीं सस्ती
दिलवाला ही बोली लगाये
जब छाये मेरा जादू
कोई बच ना पाए है.