asha bhosle jab do dil takrayenge şarkı sözleri
जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा
निकलेगा अंगारा
जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा
पानी की निकलेगी धारा
जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा
प्यार होगा प्यार होगा
जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा
निकलेगा अंगारा
जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा
पानी की निकलेगी धारा
कब होगा मिलन ये अपना
अरे मुझे क्या पता
कब होगा सच ये सपना
थोड़ा सबर करो
है कब तक हमें तड़पना
है कब तक हमें तरसना
कब होगा मिलन ये अपना
कब होगा सच ये सपना
है कब तक हमें तड़पना
है कब तक हमें तरसना
मिलने की बेकरारी है प्यार से भी प्यारी
तन की ये चाह कैसी, मन्नतें हो जब तुम्हारी
जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा
प्यार होगा प्यार होगा
जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा
निकलेगा अंगारा
जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा
पानी की निकलेगी धारा
अब दूरी सही न जाए
नहीं नहीं पास न आना
छूने को दिल लालचाए
उफ देखो छूना नहीं आये
बरखा भी अगन लागे
ये प्यास तो बढ़ती जाए
अब दूरी सही न जाए
छूने को दिल लालचाए
बरखा भी अगन लागे
ये प्यास तो बढ़ती जाए
ये प्यास जो बढ़ेगी रुसवा हमे करेगी
ये आग जो बढ़ेगी सीमा ही तोड़ देगी
जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा
प्यार होगा प्यार होगा
जब दो पथर टकराएंगे तो क्या होगा
निकलेगा अंगारा
जब दो बादल टकराएंगे क्या होगा
पानी की निकलेगी धारा
जब दो दिल टकराएंगे तो क्या होगा
प्यार होगा प्यार होगा