asha bhosle jawani mein akelepan ki ghadiyan [jhankar beats] şarkı sözleri
आ आ आ आ
कहाँ है हम ये मत पूछो
ये एक झूठा दिलासा है
हमें मत इस तरह टालो
हमारा प्यार प्यासा है
जवानी में अकेलेपन की घड़ियाँ हमको ना भाए
इजाज़त हो तो हम आए
हमारी भी ये हसरत है
किसी का प्यार हम पाएं
इजाज़त हो तो हम आए
किसी के पास है हम तो
मगर है अब तलक दुरी
किसी के पास है हम तो
मगर है अब तलक दुरी
हुक्म दे दो तो हम कर दे
तुम्हारी ये कमी पूरी
हुक्म दे दो तो हम कर दे
तुम्हारी ये कमी पूरी
अगर तुमसा मिले कोई तो
हम जन्नत को ठुकरआए
इजाज़त हो तो हम आए
जवानी में अकेलेपन की घड़ियाँ हमको ना भाए
इजाज़त हो तो हम आए
आ आ आ आ आ आ आ आ
ये धड़कन क्यों ये तड़पन क्यों
ये धड़कन क्यों ये तड़पन क्यों
दर्द मीठा सा क्या है ये
जो सच मानो तो हम कह दे
जवानी की सज़ा है ये
बिना कारण ये ज़ुर्माना अजी
हम क्यों न घबराएं
इजाज़त हो तो हम आए
जवानी में अकेलेपन की घड़ियाँ हमको ना भाए
इजाज़त हो तो हम आए