asha bhosle jeene ke bahane lakhon hain şarkı sözleri
जीने के बहाने लाखो है
जीना तुझको आया ही नही
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नही
जीने के बहाने लाखो है
जीना तुझको आया ही नही
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नही
आ आ आ आ
क्यों दिल मे तेरे अरमान नही
दुनिया इतनी वीरान नही
क्यों दिल मे तेरे अरमान नही
दुनिया इतनी वीरान नही
हर तरफ उजाले है फिर भी
आ आ आ
हर तरफ उजाले है फिर भी
तेरे साथ कोई साया ही नही
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नही
जीने के बहाने लाखो है
क्या गम है जिसका इलाज नही
कल ना था अगर क्या आज नही
क्या गम है जिसका इलाज नही
कल ना था अगर क्या आज नही
हर गम का मरहम होता है
आ आ आ
हर गम का मरहम होता है
दिल तूने दिखलाया ही नही
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नही
जीने के बहाने लाखो है
आ आ आ आ
तू ढूँढे कही जो करार मिले
किसी मोड़ पे भी जो प्यार मिले
तू ढूँढे कही जो करार मिले
किसी मोड़ पे भी जो प्यार मिले
प्यासे को जाना पड़ता है
आ आ आ
प्यासे को जाना पड़ता है
सागर चल के आया ही नही
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नही
जीने के बहाने लाखो है
जीना तुझको आया ही नही
कोई भी तेरा हो सकता है
कभी तूने अपनाया ही नही
कभी तूने अपनाया ही नही
कभी तूने अपनाया ही नही