asha bhosle kaate na kaate raina [jhankar beats] şarkı sözleri
काटे ना कटे रैना काटे ना कटे रैना
मोरे लागे उनसे नैना रे मोरे लागे उनसे नैना रे
काटे ना कटे रैना काटे ना कटे रैना
मोरे लागे उनसे नैना रे मोरे लागे उनसे नैना रे
काटे ना कटे रैना काटे ना कटे रैना
(आ,आ,आ) तुम्हारे वादे की जो शराबी
करे है तौबा नशे मे आकर
हमारी आदत के मुद्डतर है
जवान रातो को दिल दुखा कर हाए
चंदा हस्से आकाश मे चंदा हासे आकाश मे
मेरे पी नही मेरे पास मे मेरे पी नही मेरे पास मे
काटे ना कटे रैना कटे रैना
(आ,आ,आ) गुजर चुकी है ये रात आधी
शमा के साथ हम भी जल रहे है
हाए जिगर को थामे तड़प रहे है
तड़प के करवट बदल रहे है हाए
कही शाम से जलता दिया कही शाम से जलता दिया
तूने बावली ये क्ये किया तूने बावली ये क्या किया
काटे ना कटे रैना काटे ना कटे रैना कटे रैना