asha bhosle kab tak na dogi dil şarkı sözleri
कब तक न दोगी दिल कब तक न दोगी दिल
कब तक न दोगी दिल कब तक
अरे जब तक न जाये मिल
जब तक न जाये मिल
जब तक न जाये मिल तब तक
हा
वो जो आपको भी अच्छा लगे
वो जो दिल को भी अच्छा लगे
वो जो आपको भी अच्छा लगे
दिल को भी अच्छा लगे
देखते ही आये जो पसंद
ओ हो तब तक
हा हा तब तक न दूँगी दिल
तब तक न दूँगी दिल
तब तक न दूँगी दिल तब तक
जवानी के दिन दो या चार
जल्दी जल्दी करले तू प्यार
जल्दी जल्दी करले तू प्यार
घबराके दिल दू ऐसे तू नहीं हूँ
कर लुंगी मैं इंतज़ार
किसका
अरे उसका
जिसे देख के निगाहें झुक जाये
और धड़कने दिलो की रुक जाये
जिसे देख के निगाहें झुकी
धड़कने दिलो की रुके
देखते ही आये जो पसंद
ओ हो तब तक
हा हा तब तक न दूँगी दिल
तब तक न दूँगी दिल
तब तक न दूँगी दिल तब तक
देख लेना एक दिन होगी मजबूर
छोड़ दे छोड़ दे तू इतना गुरुर
छोड़ दे छोड़ दे तू इतना गुरुर
गुरुर कैसे छोड़ दू कसम कैसे तोड़ दू
आएगा वो एक दिन जरूर
कौन
अरे वही
वो जो आँखों से वार करेगा
वो जो दिल का शिकार करेगा