asha bhosle khud to huye badnaam şarkı sözleri
तेरी चाहत मे सनम हमने बड़ा काम किया
आ आ आ आ आ आ
खुद तो बदनाम हुए, हमको बदनाम किया
खुद तो बदनाम हुए, हमको बदनाम किया
खुद तो बदनाम
आज नज़रे तो मिला आँख है पैमाना तेरा
झूम के पी ले सनम, प्यार है मैखाना तेरा
अपनी आँखो से सदा मुझको पिलाना साथी
एक प्यासे को कही भूल ना जाना साथी
खुद तो बदनाम हुए, हमको बदनाम किया
खुद तो बदनाम हुए, हमको बदनाम किया
खुद तो बदनाम हुए, हमको बदनाम किया
खुद तो बदनाम
प्यार की ऐसी दो राहो पे है जीवन मेरा
एक तरफ जान मेरी, एक तरफ दिल है मेरा
आज तो दिल तेरे कदमो पे झुका जाता है
तेरे जलवो से ये मदहोश हुआ जाता है
खुद तो बदनाम हुए, हमको बदनाम किया
खुद तो बदनाम हुए, हमको बदनाम किया