asha bhosle kisi ka dil lena ho şarkı sözleri
किसी का दिल लेना हो या किसी को दिल देना हो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो
किसी का दिल लेना हो या किसी को दिल देना हो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जलवा फिर देखो
हुस्न का नशा है जो की झुमेगा झुमायेगा
उसी का है जहां जो की बाढ़ के उठायेगा
हुस्न का नशा है जो की झुमेगा झुमायेगा
उसी का है जहां जो की बाढ़ के उठायेगा
डरना न गबरना न ओ बाबू जी शर्माना
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जावा फिर देखो
आँखों से जो पायी और दिल में वो खोये है
ये तो मतवाले दिलबर की अदाए है
आँखों से जो पायी और दिल में वो खोये है
ये तो मतवाले दिलबर की अदाए है
रूठे तो मानना न और जाये तो भूलना न
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जलवा फिर देखो
पूछो तो पिया से मेरे यार को न पिने दे
यही तो है दुनिया न जिए और न जीने दे
पूछो तो पिया से मेरे यार को न पिने दे
यही तो है दुनिया न जिए और न जीने दे
लोगो को मचलने दो
कोई जलता है तो जलने दो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो
किसी का दिल लेना हो या किसी को दिल देना हो
हँसते जाओ गाते जाओ नज़रो को टकराते जाओ
जलवा फिर देखो ओजी जलवा फिर देखो