asha bhosle kisi ne prem ka amrit chakha şarkı sözleri
किसी ने प्रेम का अमृत चाखा
किसी ने विष का प्याला
गोकुल की गलियों का ग्वाला
नटखट बड़ा नंदलाला
गोरे से हो गया काला
गोरे से हो गया काला
गोकुल की गलियों का ग्वाला
नटखट बड़ा नंदलाला
गोरे से हो गया काला
तेरी नैनों में है भक्ति
केवल प्रेम में है यह शक्ति
तेरी नैनों में है भक्ति
केवल प्रेम में है यह शक्ति
वह तेरी माला का मोती
वह तेरे दीपक की ज्योति
वह तेरी माला का मोती
वह तेरी दीपक की ज्योति
राधा धूल पिया चरनन की
रुक्मिणी गले की माला
गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)
रुक्मिणी बस महलों की रानी
रुक्मिणी बस महलों की रानी
राधा कृष्ण की प्रेम कहानी
मेरे पास है सिर्फ कहानी
तेरे पास है सच दीवानी
मेरे पास है सिर्फ कहानी
तेरे पास है सच दीवानी
सब को गीत सुनाये तुमसे
प्रीत करे मतवारा
गोकुल की गलियों का ग्वाला(गोकुल की गलियों का ग्वाला)
नटखट बड़ा नंदलाला(नटखट बड़ा नंदलाला)
गोरे से हो गया काला(गोरे से हो गया काला)
मैं उसकी हकदार नहीं
मैं उसकी हकदार नहीं
मैं पूजा हूँ प्यार नहीं
हार ही जीत से सुन्दर है
पूजा प्रीत से सुन्दर है
राधा कृष्ण की है जोड़ी
इसमें शंका है थोड़ी
राधा कृष्ण की है जोड़ी
इसमें शंका है थोड़ी
वह तेरा भगवान हे
यह तेरा बलिदान है
वह तेरा है
वह तेरा है
वह तेरा है
वह तेरा है
वह तेरा है
वह तेरा है