asha bhosle main karti hoon tumse pyar şarkı sözleri
ला ला ला ला ला ला ला
मैं करती हैं तुमसे प्यार
नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं
तुमसे छिड़े दिल की तार
नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं
फिर भी खयालों में बसते हो तुम
छुप छुप के आँखों में हसते हो तुम
गाने लगी मेरी तन्हाईया
आने लगी मुझको अंगड़ाइयाँ
खुद पे रहे ना मुझे इस्तियार
मगर ना ना ना नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं
मैं करती हूँ तुमसे प्यार
नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं
चाहें कोई तुमको जल जाऊं मैं
रह रह के दिल में दहल जाऊं मैं
ये दिल न जब मेरा प्यासा लगे
क्यूँ मुझको जाने बुरा सा लगे
यही तो है दिल की असली पुकार
मगर ना ना ना नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं
मैं करती हूँ तुमसे प्यार नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं
तुमसे छिड़े दिल की तार नहीं नहीं नहीं ऐसा नही
नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं, नहीं नहीं नहीं ऐसा नहीं