asha bhosle main khidki pe aaoongi şarkı sözleri
मैं खिड़की मे आउंगी
जब शाम को सूरज ढलेगा
अजी चलेगा
लेकिन इतना याद रहे
लेकिन इतना याद रहे
सारा जमाना जलेगा
अजी चलेगा
तेरे गोरे हाथ पे कोई
प्यार की मेहंदी मलेगा
अजी चलेगा
लेकिन इतना याद रहे
लेकिन इतना याद रहे
सारा जमाना जलेगा
अजी चलेगा
लैला की नजरो ने किया था
एक मजनू दीवाना
आ आ आ आ आ आ आ
लैला की नजरो ने किया था एक
मजनू दीवाना
तुमने तो लाखो को दिलबर
कर डाला मस्ताना
तुमने तो लाखो को दिलबर
कर डाला मस्ताना
जो भी बनेगा मजनू मेरा
हाथ बेचारा मलेगा
अजी चलेगा
लेकिन इतना याद रहे
लेकिन इतना याद रहे
सारा जमाना जलेगा
अजी चलेगा
तेरे गोरे हाथ पे कोई
प्यार की मेहंदी मलेगा
अजी चलेगा
लेकिन इतना याद रहे
लेकिन इतना याद रहे
सारा जमाना जलेगा
अजी चलेगा
आते जाते मिल जाते है
दो राही अनजाने
आ आ आ आ आ आ आ
आते जाते मिल जाते है
दो राही अनजाने
मिलते जुलते बन जाते है
लाखो ही अफ़साने
मिलते जुलते बन जाते है
लाखो ही अफ़साने
ओये मिलने वाला मिलता रहेगा
जलने वाला जलेगा
अजी चलेगा
लेकिन इतना याद रहे
लेकिन इतना याद रहे
सारा जमाना जलेगा
अजी चलेगा
मैं खिड़की मे आउंगी
जब शाम को सूरज ढलेगा
अजी चलेगा
लेकिन इतना याद रहे
लेकिन इतना याद रहे
सारा जमाना जलेगा
अजी चलेगा