asha bhosle main kya se ho gayi kya şarkı sözleri
ओए ओए
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
फिका फिका बदन मेरा चंदन की तरह महका
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
फिका फिका बदन मेरा चंदन की तरह महका हाय
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
सांस भी रुक रुक कर एक एक नस कटती जाए
सांस भी रुक रुक कर एक एक नस कटती जाए
जल की थंडी धारा भी क्यों आज मुझे डसती जाए
सोच रही थी की मैं बदली या बदल गई दुनिया
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या फिका फीका बदन मेरा
चंदन की तरह महका ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
कहा से आया ये तूफ़ान घबरा के जाने अरमा
कहा से आया ये तूफ़ान घबरा के जागे अरमा
लागे अपना आप पराया भूली अपनी ही पहचान
मल मल कर अंखिया देखो ये हो न कहीं सपना हा
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
फिका फिका बदन मेरा चंदन की तरह महका
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
जी चाह के उड़ जाउ नील गगन में लहराऊ
जी चाह के उड़ जाउ नील गगन में लहराऊ
या मौजो से टकराके सागर पे मैं छ जौ
सारी दुनिया बस में करलुन सब कुछ हो मेरा
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
फिका फिका बदन मेरा चंदन की तरह महका हाय
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या
ओए ओए मैं क्या से हो गई क्या