asha bhosle masti aur jawani ho şarkı sözleri
मस्ती और जवानी हो
उम्र बड़ी मस्तानी हो
और दिल में बेमानी हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल
मस्ती और जवानी हो
उम्र बड़ी मस्तानी हो
और दिल में बेमानी हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल
जब अनजान मोहब्बत का
दिल में हो अरमान छुपा
जब अनजान मोहब्बत का
दिल में हो अरमान छुपा
इधर भी हो तूफान छुपा
उधर भी हो तूफान छुपा
तन्हाई का आलम हो वव्त बड़ा ही जालिम हो
पास में कोई बालम हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल
मस्ती और जवानी हो
उम्र बड़ी मस्तानी हो
और दिल में बेमानी हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल
धड़कन जब खामोश रहे
सहमा सहमा जोष रहे
धड़कन जब खामोश रहे
सहमा सहमा जोष रहे
नशे से पलके भरी भरी
मदहोशी में होश रहे
हुस्न पे एक कयामत हो
नखरा एक नाज नजाकत हो
आँखों में एक दावत हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल
मस्ती और जवानी हो
उम्र बड़ी मस्तानी हो
और दिल में बेमानी हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल
चंचल शोख जवानी में
भरी हो आग दीवानी में
चंचल शोख जवानी में
भरी हो आग दीवानी में
तन में इतनी गर्मी हो
आग लगादे पानी में
मौसम गहरा गहरा हो
चाँद का रंग सुनहरा हो
न कोई डर न पहरा हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल
मस्ती और जवानी हो
उम्र बड़ी मस्तानी हो
और दिल में बेमानी हो
तो फिर प्यार भी होगा बिलकुल
इकरार भी होगा बिलकुल
दीदार भी होगा बिलकुल