asha bhosle mausam pyar ka şarkı sözleri
हू हू हू हू हू हू
मौसम प्यार का
रंग बदलता रहे
यु ही चलता रहे
तेरे मेरे प्यार का कारवा (हू हू हू हू हू)
मौसम प्यार का
रंग बदलता रहे
यूँ ही चलता रहे
तेरे मेरे प्यार का कारवा (हू हू हू हू हू)
ठंडी हवा मतवाली
बहे हमारे संग उड़ के
अभी कहीं देखोना मूड के (हू हू हू)
ठंडी हवा मतवाली
बहे हमारे संग उड़ के
अभी कहीं देखोना मूड के
हो पीछे अब कहाँ ये नज़ारे ये समा
मौसम प्यार का (हू हू हू)
रंग बदलता रहे (हू हू हू)
यूँ ही चलता रहे
तेरे मेरे प्यार का कारवा (हू हू हू)
हू हू हू हू हू
कहा कहा से होके तुझ तक (हू हू हू)
लायी हैं मुझकोको ये राहे
छोडूंगा मैं
कैसे ये बाहे (हू हू हू)
कहा कहा से होके तुझ तक (हू हू हू)
लायी हैं मुझकोको ये राहे
छोडूंगा मैं
कैसे ये बाहे
अरे अब तो ये सनम
तू जहाँ मैं वाहा
मौसम प्यार का (हू हू हू)
रंग बदलता रहे (हू हू हू)
यूँ ही चलता रहे (हू हू हू)
तेरे मेरे प्यार का कारवा
इस हसीन सफर में
बीते ये जिंदगानी
दो हमसफ़र मंज़िल अंजानी (हू हू हू)
इस हसीन सफर में
बीते ये जिंदगानी
दो हमसफ़र मंज़िल अंजानी
हो अब आये बहार या चले अँधिया
मौसम प्यार का (हू हू हू)
रंग बदलता रहे (हू हू हू)
यूँ ही चलता रहे
तेरे मेरे प्यार का कारवा
प्यार का कारवा