asha bhosle mere angna mehndi - i şarkı sözleri
ला ला ला ला ला
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मेहंदी रची अंग अंग में
रहूं तेरे संग में
मैं पर्वत की बेल लिपट कर
रंग जाऊं तेरे रंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मेहंदी रची अंग अंग में
रहूं तेरे संग में
मैं पर्वत की बेल लिपट कर
रंग जाऊं तेरे रंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मनवा ढोलना
पांव पे पायल पायल में घुंघरू
घुंघरू में गीत छुपाईके
तेरे लिए मैं आ गई रे मितवा
हाथों में मेहंदी लगाइके
बंधती चली आई हूँ ऐसे
जैसे डोर पतंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मनवा ढोलना
बिंदिया सूरज बनके चमकी
खनक गया मेरा कंगना रे
हो दिल कहता है कई जन्मों से
तू है मेरा अपना रे
सुन रे सिपहिया जीत गया तू
इन अंखियों की जंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मनवा ढोलना
डूब के तेरे दो नैनों में
ना जाने कहाँ खोई हूँ
गले लगा के देख जरा
तू जागी हूँ के सोई हूँ
प्यार का सपना बनके तू आया
मन की सोई उमंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मेहंदी रची अंग अंग में
रहूं तेरे संग में
मैं पर्वत की बेल लिपट कर
रंग जाऊं तेरे रंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मनवा ढोलना