asha bhosle mere angna mehndi [ii] şarkı sözleri
डूब के तेरे दो नैनों में
ना जाने कहाँ खोई हूँ
गले लगा के देख जरा
तू जागी हूँ के सोई हूँ
प्यार का सपना बनके तू आया
मन की सोई उमंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मेहंदी रची अंग अंग में
रहूं तेरे संग में
मैं पर्वत की बेल लिपट कर
रंग जाऊं तेरे रंग में
मेरे आंगना मेहंदी का बूटा
मनवा ढोलना