asha bhosle mere dil se ye nain mile şarkı sözleri
मेरे दिल से ये नैन
मिले रहने दो जानेमन
मेरे दिल से ये नैन
मिले रहने दो जानेमन
के दो घडी बहल
जाता है दिल दीवाना
ला ला ला ला
हम्म हम्म हम्म
के दो घडी बहल
जाता है दिल दीवाना
दीवाना
दीवाना
दीवाना
इनके बिना यहाँ वह ऐसे फिरू
उलझन का मारा
ओ ओ
इनके बिना यहाँ वह ऐसे फिरू
उलझन का मारा
पैरो तले जैसे कोई रखता जले
जलता अंगारा
दुःख मेरा ये जाने हो
या जाने मेरा हाल
ये वीराना
हो मेरे दिल से ये नैन
मिले रहने दो जानेमन
के दो घडी
बहल जाता है दिल दीवाना
दीवाना
दीवाना
दीवाना
तुम भी मुझे देखो यही
होती रहे दिल की दो बातें
आ आ
आ आ
आ आ
तुम भी मुझे देखो यही
होती रहे दिल की दो बातें
तुम्हीं से तो मिले
जीवन के दिन जीवन की राते
ये रात दिन रुक जाये
फिर भी न रुक पाए ये अफसाना
मिले दिल से ये नैन
मिले रहने दो जानेमन
के दो घडी बहल
जाता है दिल दीवाना
मिले दिल से ये नैन (मिले दिल से ये नैन)
मिले रहने दो जानेमन (मिले रहने दो जानेमन)
के दो घडी बहल
जाता है दिल दीवाना
दीवाना
दीवाना
दीवाना
दीवाना