asha bhosle meri ankhon mein zara jhanko to şarkı sözleri
हो मेरी आँखों में ज़रा झाँको तो
क्या कहती है जान लो
हो मेरी आँखों में ज़रा झाँको तो
क्या कहती है जान लो
कौन अपना है कौन बेगाना
भारी महफ़िल में पहचान लो हा आ
ओ मेरी आँखों में ज़रा झाँको
तो क्या कहती है जान लो
कौन अपना है कौन बेगाना
भारी महफ़िल में पहचान लो हा आ
ओ मेरी आँखों में ज़रा झाँको
तो क्या कहती है जान लो
आज तो ज़िंदगी का फ़ैसला है
कितना करीब एब्ब यह फासला है
आज तो ज़िंदगी का फ़ैसला है
कितना करीब एब्ब यह फासला है
राज आँखों के रहे आँखों में
इक इशारा है मान लो
हो मेरी आँखों में ज़रा झाँको तो
क्या कहती है जान लो
कौन अपना है कौन बेगाना
भारी महफ़िल में पहचान लो आ आ
सोचा में जो मिलेगा यहाँ
खिलता शबाब यह पाओगे कहाँ
सात्में जो मिलेगा यहाँ
खिलता शबाब यह पाओगे कहाँ
जो भी होना है वो तो होगा ही
जान देने की तान लो
हो मेरी आँखों में ज़रा झाँको
तो क्या कहती है जान लो
हो मेरी आँखों में ज़रा झाँको
तो क्या कहती है जान लो
कौन अपना है कौन बेगाना
भारी महफ़िल में पहचान लो आ आ
आ मेरी आँखों में ज़रा झाँको
तो क्या कहती है जान लो
ला ला ला ला ला ला ला ला हा आ
ऊ ला ला ऊ ला ला हा आ
ऊ ला ला ऊ ला ला हा आ