asha bhosle meri beri ke ber mat todo şarkı sözleri
न न न न न
मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो
मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो
कोई काँटा
हाय काँटा चुभ जाएगा
ऐसे झटके से डार मत छोडो
ऐसे झटके से डार मत छोडो
कोई काँटा
हाय काँटा चुभ जाएगा
बाबुल ने यह पेड़ लगाया
बीरा ने की रखवाली
मेरे बीरा ने की रखवाली
ओ मैया ने इसको ऐसे सींचा
फूलों को जैसे माली
अरे फूलों को जैसे माली
तुम परदेसी आये कहाँ से
अरे तुम परदेसी आये कहाँ से
कैसे पकड़ ली डाली
अरे रे रे मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो
मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो
कोई काँटा
हाय काँटा चुभ जाएगा
खट्टे फेंके मीठे रखे
सबरी बड़ी सायानी
अरे सबरी बड़ी सायानी
हो ओ जूठे बेर में प्रीत है कितनी
लक्ष्मन ने कब जानी
अरे लक्ष्मन ने कब जानी
राम ही पेहचंगे मुझको
अरे रामहि पहचानेंगे मुझको
राम की मैं दीवानी
अरे रे मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो
मेरी बेरी के बेर मत तोड़ो
कोई काँटा काँटा चुभ जाएगा
ऐसे झटके से डार मत छोडो
ऐसे झटके से डार मत छोडो
कोई काँटा
हाय काँटा चुभ जाएगा