asha bhosle meri jaan tum pe sadke şarkı sözleri
मेरी जान तुम पे सदक़े
एहसान इतना कर दो
मेरी जान तुम पे सदक़े
एहसान इतना कर दो
मेरी ज़िंदगी में अपनी
चाहत का रंग भर दो
मेरी जान तुम पे सदक़े
एहसान इतना कर दो
मेरी हर ख़्हुशी अधूरी
मेरा हर सिंगार फीका
बिना प्यार के न भाये
मुझे चाँद का भी टीका
मुझे प्यार से सजा कर
एहसान इतना कर दो
मेरी ज़िंदगी में अपनी
चाहत का रंग भर दो
मेरी जान तुम पे सदक़े
एहसान इतना कर दो
मैं हवा का रुख़्ह बदल दूँ
मिले प्यार जो तुम्हारा
जहाँ डूब कर मैं देखूँ
हो उसी जगह किनारा
मुझे तुम गले लगाके
एहसान इतना कर दो
मेरी ज़िंदगी में अपनी
चाहत का रंग भर दो
मेरी जान तुम पे सदक़े
एहसान इतना कर दो