asha bhosle muskurati hui ek husn ki tasveer şarkı sözleri
मुस्कुराती हुई एक हुस्न की तस्वीर हो तुम
कल जो देखा था उसी ख्वाब की ताबीर हो तुम
ऐसा लगता है मेरे प्यार की तक़दीर हो तुम
कल जो देखा था उसी ख्वाब की ताबीर हो तुम
मुस्कुराती हुई एक हुस्न की तस्वीर हो तुम
मेरा सपना हुआ पूरा जो मुलाक़ात हुई
प्यार से प्यार मिला प्यार की कुछ बात हुई
जिसको पाया है दुआ ने वही तासिर हो तुम
जिसको पाया है दुआ ने वही तासिर हो तुम
कल जो देखा था उसी ख्वाब की ताबीर हो तुम
ऐसा लगता है मेरे प्यार की तक़दीर हो तुम
मेरे साथी मुझे जीने का सहारा तो मिला
एक अटकी हुई नैया को किनारे तो मिला
जो मेरे हाथ पे लिखी है वो तहदिर हो तुम
जो मेरे हाथ पे लिखी है वो तहदिर हो तुम
कल जो देखा था उसी ख्वाब की ताबीर हो तुम
मुस्कुराती हुई एक हुस्न की तस्वीर हो तुम
तुम मुझे दिल से लगा लो तो इनायत होगी
अपनी बाँहो मे बुला लो तो इनायत होगी
भेष बदले हुए आई हो मेरी हीर हो तुम
भेष बदले हुए आई हो मेरी हीर हो तुम
कल जो देखा था उसी ख्वाब की ताबीर हो तुम
ऐसा लगता है मेरे प्यार की तक़दीर हो तुम
ऐसा लगता है मेरे प्यार की तक़दीर हो तुम