asha bhosle neend kahan se aaye şarkı sözleri
पास ना होए जिनके रोटी
दिन बड़े उनके राते छोटी
नींद कहाँ से आए
हाए नींद कहाँ से आए
हो पास ना होए जिनके रोटी
रातों दूर चन्दा की थाली
लेकिन वो भी तो है खाली
रातों दूर चन्दा की थाली
लेकिन वो भी तो है खाली
दिन भी दुश्मन रात भी बैरन
भूख तुम्हारी कौन मिटाए
नींद कहाँ से आए
हाए नींद कहाँ से आए
हो पास ना होए जिनके रोटी
ख़ुशियाँ सबकी ग़म हैं अपने
भूखा पेट तो भूखे सपने
ख़ुशियाँ सबकी ग़म हैं अपने
भूखा पेट तो भूखे सपने
रोटी का छोटा सा टुकड़ा
सपने में भी नज़र ना आये
नींद कहाँ से आए
हो पास ना होए जिनके रोटी
दिन बड़े उनके राते छोटी
नींद कहाँ से आए
हो नींद कहाँ से आए
हो पास ना होए जिनके रोटी