asha bhosle poochho na hamen ham unke liye şarkı sözleri
पूछो न हमें हम उनके लिये
क्या क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये
क्या क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये
जीवन की सुहानी राहों में उनको एक जीवन मीत मिला
जीवन की सुहानी राहों में उनको एक जीवन मीत मिला
और हँसती हुई इस महफ़िल से हमको बिरहा का गीत मिला
कलियों की तरह
मुसकाये थे हम
कलियों की तरह मुसकाये थे हम
फूलों की तरह मुरझाये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये
क्या क्या नज़राने लाये हैं
देने को मुबारकबाद उन्हें
आँखों में ये आँसू आये हैं
पूछो न हमें हम उनके लिये