asha bhosle prem sikhai ke premi [jhankar beats] şarkı sözleri
प्रेम सिखाई के प्रेमी ने ये काम कर दिया
प्रेम सिखाई के प्रेमी ने ये काम कर दिया
हमका सारी बस्ती मे बदनाम कर दिया
अरे हमका सारी बस्ती मे बदनाम कर दिया
प्रेम की एक बोली पे दिल नीलाम कर दिया
प्रेम की एक बोली पे दिल नीलाम कर दिया
दिल क्या हमने जीवन तेरे नाम कर दिया
अरे दिल क्या हमने जीवन तेरे नाम कर दिया
ना ही था जब इश्क़ विश्क़ तो
चैन से हम भी सोते थे
ना ही था जब इश्क़ विश्क़ तो
चैन से हम भी सोते थे
ना कोनो था अपना सपना
ना हम रोते ढोते थे
ना कोनो था अपना सपना
ना हम रोते ढोते थे
गलियों गलियों हुमरा चर्चा आम कर दिया
गलियों गलियों हुमरा चर्चा आम कर दिया
हमका सारी बस्ती मे बदनाम कर दिया
अरे हमका सारी बस्ती मे बदनाम कर दिया
पगली तेरे प्यार से पहले हम कब आहें भरते थे
पगली तेरे प्यार से पहले हम कब आहें भरते थे
दिल विल का जब रोग नही था
मनमानी हम करते थे
दिल विल का जब रोग नही था
मनमानी हम करते थे
काला जादू तूने गुलफाम कर दिया
काला जादू तूने गुलफाम कर दिया
दिल क्या हमने जीवन तेरे नाम कर दिया
अरे दिल क्या हमने जीवन तेरे नाम कर दिया
राजा हुमरी तुमरी जोड़ी दुनिया भर से न्यारी है
रानी लैला मजनू से भी प्यारी अपनी यारी है
प्यार की ज्योति मन मंदिर
के अंदर हमने गाड़ी है
ज्योति को ना बुझने दूँगा मेरी ज़िम्मेदारी है
प्रेम सीखा के तूने अच्छा काम कर दिया
प्रेम सीखा के हमने तेरा नाम कर दिया
दिल क्या हमने जीवन तेरे नाम कर दिया
अरे दिल क्या हमने जीवन तेरे नाम कर दिया
हाय दिल क्या हमने जीवन तेरे नाम कर दिया