asha bhosle pyar par bas to nahin hai [female] şarkı sözleri
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
प्यार पर बस तो नही है मेरा लेकिन
फिर भी तू बतादे के तुझे
प्यार करू के ना करू
प्यार पर बस तो नही है
तूने खुद अपनी निगाहो से जगाया था जिन्हे
तूने खुद अपनी निगाहो से जगाया था जिन्हे
उन तमन्नाओ का इज़हार करू या ना करू
तूने जिस दिल को बड़े प्यार से अपनाया था
तूने जिस दिल को बड़े प्यार से अपनाया था
उसको शिकवओ का गुनेहगर करू या ना करू
उसको शिकवओ का गुनेहगर करू या ना करू
प्यार पर बस तो नही है मेरा लेकिन
फिर भी तू बता दे के
तुझे प्यार करू ना करू
प्यार पर बस तो नही है
जिस तमन्ना के सहारे पे थी
जीने की उम्मीद
जिस तमन्ना के सहारे पे थी
जीने की उम्मीद
वो तमन्ना भी पासीमन हुई जाती है
जिंदगी यू तो हमेशा से परेशा सी थी
जिंदगी यू तो हमेशा से परेशा सी थी
अब तो कुछ ओर भी वीरान हुई जाती है
अब तो कुछ ओर भी वीरान हुई जाती है
प्यार पर बस तो नही है मेरा लेकिन
फिर भी तू बता दे के
तुझे प्यार करू या ना करू
प्यार पर बस तो नही है