asha bhosle pyar pyar hai şarkı sözleri
प्यार है प्यार और कुछ भी नहीं
राज़ जिसका न कोई जाना है
कोई समझे इसे हक़ीक़त है
कोई समझे इसे फ़साना है
प्यार है प्यार और कुछ भी नहीं
प्यार खुद रास्ता है मंज़िल भी
प्यार तूफ़ान भी है साहिल भी
प्यार खुद रास्ता है मंज़िल भी
प्यार तूफ़ान भी है साहिल भी
प्यार खुशियो का इक नग्मा है
दर्द का भी यही तराना है
प्यार है प्यार और कुछ भी नहीं
प्यार पहली घटा है सावन की
प्यार पहली फ़िज़ा है गुलशन की
प्यार पहली घटा है सावन की
प्यार पहली फ़िज़ा है गुलशन की
इसका आगाज खूबसूरत है
इसका अंजाम भी सुहाना है
प्यार है प्यार और कुछ भी नहीं
प्यार आसान भी है मुश्किल भी
प्यार मासूम भी है कातिल भी
प्यार आसान भी है मुश्किल भी
प्यार मासूम भी है कातिल भी
प्यार एक इम्तिहा है खुदको
आजमा ले जो ले आजमाना है
प्यार है प्यार और कुछ भी नहीं
राज़ जिसका न कोई जाना है
प्यार है प्यार और कुछ भी नहीं