asha bhosle pyare pyare ghunghat men şarkı sözleri
प्यारे प्यारे घूंघट में, गोरे गोरे गाल
प्यरे प्यारे घूंघट मे, गोरे गोरे गाल
गोरे गोरे गाल
मारे शर्म के हुए लाल लाल
देखो गोरी चली हैं ससुराल
देखो गोरी चली हैं ससुराल
प्यार का बंधन, ये वरमाला
तुझको ये समझाये
गोरी तुझको ये समझाये
आ फूल सा नाजुक हैं वे नाता
टूटे जुड़ ना पायें
देखो टूटे जुड़ ना पायें
हो जैसी गोरी फूल की खुशबू
दुनिया को महकाये
दुनिया को महकाये
ऐसे तेरी प्यार की खुशबू
साजन के मन भायें
उसकी खुशियों का, रखना ख्याल
देखो गोरी
देखो गोरी चली हैं ससुराल
देखो गोरी चली हैं ससुराल
लाल चुनरिया, सर पे सजी हैं
बनके लाज का गहना
गोरी बनके लाज का गहना
हो धर्म हैं तेरा, अपने पिया के
सुख दुःख में संग रहना
गोरी सुख दुःख में संग रहना
हो देवर तेरा भाई होगा
नंदी होगी बहना, नंदी होगी बहना
मान बढ़ाना सास ससुर का
मान के उनका कहना
अपने घर को तू लेना संभाल
देखो गोरी
देखो गोरी चली हैं ससुराल
देखो गोरी चली हैं ससुराल
देखो गोरी चली हैं ससुराल