asha bhosle saiyan chhod de mera haath şarkı sözleri
सैयाँ छोड़ दे मेरा हाथ, हाये धड़के जिया
सैयाँ छोड़ दे मेरा हाथ, हाये धड़के जिया
कैसे छोड़ दूँ तेरा हाथ, तूने मेरा दिल लिया
हाये दिल लिया, सैयाँ छोड़ दे
ऐसे तो मत छेड़, बालमा, पड़ूं मैं तोरी पैया
सैयाँ, पड़ूं मैं तोरी पैया
लूटा हुआ दिल वापस दे दे, तभी मैं छोड़ूँ बैया
हाय तभी मैं छोड़ूँ बैया
ओए, दिल का लुटना, मैं क्या जानूँ, अभी उम्र लड़काईया
सैयाँ छोड़ दे मेरा हाथ, हाये धड़के जिया
कैसे छोड़ दूँ तेरा हाथ, तूने मेरा दिल लिया
हाये दिल लिया, सैयाँ छोड़ दे
झूम झूम कर आगे पीछे, घड़ी घड़ी क्यों घेरे
साथिया, घड़ी घड़ी क्यों घेरे, दिए की लौ पर जल जाने को
ओये होये होये हाय, दिए की लौ पर जल जाने को
करे पतंगा फिरे ओए, करे पतंगा फिरे
ओये जान जाके फिर ना आएगी, हो जान जाके फिर ना आएगी
क्यों उलझे रे सैया
सैया छोड़ दे मेरा हाथ, हाये धड़के जिया
कैसे छोड़ दूँ तेरा हाथ, तूने मेरा दिल लिया
हाय, दिल लिया, सैया छोड़ दे
प्यार तो है फाँसी का फंदा, गले में तू क्यों डाले
रासिया, गले में तू क्यों डाले
ऐसी फाँसी से कब डरते, प्यार पे मरने वाले
हाय, प्यार पे मरने वाले
मरके दिखा दे एक बार, दिल करदूं तेरे हवाले
सैया छोड़ दे मेरा हाथ, हाये धड़के जिया
कैसे छोड़ दूँ तेरा हाथ, तूने मेरा दिल लिया
हाय, दिल लिया, सैया छोड़ दे