asha bhosle sansar hai ek nadiya şarkı sözleri
आ आ
आ आ
संसार है इक नदिया, दुःख-सुख दो किनारे हैं (आ आ)
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं (आ आ)
संसार है इक नदिया, दुःख-सुख दो किनारे हैं (आ आ)
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं (आ आ)
संसार है इक नदिया
आ आ
चलते हुए जीवन की, रफ़्तार में इक लय है
आ आ
चलते हुए जीवन की, रफ़्तार में इक लय है
इक राग में इक सुर में, सँसार की हर शय है
सँसार की हर शय है
इक तार पे गर्दिश में, ये चाँद सितारे हैं (आ आ)
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं (आ आ)
हम बहते धारे हैं हम बहते धारे हैं (आ आ)
संसार है इक नदिया, दुःख-सुख दो किनारे हैं
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं
संसार है इक नदिया
आ आ आ
धरती पे अम्बर की आँखों से बरसती है
धरती पे अम्बर की आँखों से बरसती है
इक रोज़ यही बूँदें, फिर बादल बनती हैं
फिर बादल बनती हैं
इस बनने बिगड़ने के दस्तूर में सारे हैं
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं
संसार है इक नदिया
आ आ आ
कोई भी किसी के लिए, अपना न पराया है
कोई भी किसी के लिए, अपना न पराया है
रिश्तों के उजाले में, हर आदमी साया है हर आदमी साया है
कुदरत के भी देखो तो, ये खेल पुराने हैं
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं
संसार है इक नदिया
आ आ आ
है कौन वो दुनिया में, न पाप किया जिसने
है कौन वो दुनिया में, न पाप किया जिसने
बिन उलझे काँतों से, हैं फूल चुने किसने
हैं फूल चुने किसने
बे-दाग नहीं कोई, यहाँ पापी सारे हैं
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं
संसार है इक नदिया, दुःख-सुख दो किनारे हैं
न जाने कहाँ जाएं, हम बहते धारे हैं
हम बहते धारे हैं, हम बहते धारे हैं, हम बहते धारे हैं