asha bhosle sard sard raaton men şarkı sözleri
सर्द सर्द रातों में
थाम के दिल हाथो में
होए होए होए होए
सर्द सर्द रातों में
थाम के दिल हाथो में
मैंने तुझे याद किया
है तुम हो मतलब के यार
पिया तुम हो मतलब के यार पिया
ये है कुछ और नहीं प्यार पिया
तुम हो मतलब के यार पिया
तुम हो मतलब के यार पिया
वो जो प्यार करते है
बस वो प्यार करते है
वो जो प्यार करते है
बस वो प्यार करते है
बरसो वो सब्र से इंतज़ार करते है
बरसो वो सब्र से इंतज़ार करते है
जब तलक ये बाते हो
प्यार की बारते हो
तब तलक है कौन जिया
तुम हो मतलब के यार
पिया तुम हो मतलब के यार पिया
इन फुजूल बातों में वक़्त गुजर जायेगा इन
फुजूल बातो में वक़्त गुजर जायेगा
पनघट के पास कोई प्यासा मर
जायेगा इन फुजूल बातों में
चुप से जाके सो जाओ मुझसे
दूर हो जाओ मैंने तुम्हे जान लिया
तुम हो मतलब के यार पिया
तुम हो मतलब के यार पिया
ओ नींद कहा उड़ गयी क्या हुवा कहो जरा
जोश में न आओ जी होश में रहो जरा
नींद कहा उड़ गयी क्या हुवा कहो जरा
होश में वो क्या रहे
तेरी मस्त आँखों से जिसने
जाम प्यार का पिया
जा तुम हो मतलब के यार
तुम हो मतलब के यार
पिया तुम हो मतलब के यार पिया
ये है कुछ और नहीं प्यार पिया
तुम हो मतलब के यार पिया
तुम हो मतलब के यार पिया
हा सर्द सर्द रातों में
थाम के दिल हाथो में
सर्द सर्द रातों में
थाम के दिल हाथो में