asha bhosle tera karam hi teri vijay hai şarkı sözleri
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
हर वक्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहां का
हर वक्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहां का
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
अंधा है हर सफर
हर सांस में अजनबी
अपनी ही खोज में
खोया है हर आदमी
अंधा है हर सफर
हर सांस में अजनबी
अपनी ही खोज में
खोया है हर आदमी
झूठे हैं सारे सहारे
रिश्ते हमारे तुम्हारे
हैं वक्त के खेल सारे
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
हर वक्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहां का
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
पत्थर की है ज़मीन
है दूर हर आसमान
फिर भी ये ज़िंदगी
जीना है सबको यहां
पत्थर की है ज़मीन
है दूर हर आसमान
फिर भी ये ज़िंदगी
जीना है सबको यहां
किस हाथ में क्या लिखा है
पहले से किसने पढ़ा है
जाने मुक़द्दर में क्या है
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है
हर वक्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहां का
हर वक्त है इम्तिहान का
दस्तूर है ये जहां का
तेरा करम ही तेरी विजय है
तेरी विजय है