asha bhosle tera naam liya dil tham liya şarkı sözleri

दिल के बाज़ार दौलत नहीं देखी जाती प्यार हो जाये तो सूरत नहीं देखी जाती एक ऐडा पर ये दिलो जान निछावर कर दू एक ऐडा पर ये दिलो जान निछावर कर दू मॉल अच्छा हो तो कीमत नहीं देखि जाती उल्फत को ज़माना क्या जाने उल्फत को ज़माना क्या जाने उल्फत से तो हमने काम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया नाम लिया नाम लिया नाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया हम भी तो इन्हीं दो बातों पर हम भी तो इन्हीं दो बातों पर बढ़ना महुए इलज़ाम लिया के तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया पर्दा भी है और पर्दा भी माही जलवा भी है और जलवा भी नहीं चिलमन कही पड़ी हो सरकाती जरूर है दिलवालो की निगाह पहुचती जरूर है कंगन हो या चुडिया हो मगर बिछडी रत हो कोई न कोई चीज़ खनकती जरूर है पर्दा भी है और पर्दा भी माही जलवा भी है और जलवा भी नहीं जलवा भी है और जलवा भी नहीं अंदाज़ यही दिखलाके सनम अंदाज़ यही दिखलाके सनम अंदाज़ यही दिखलाके सनम दिल तूने सनम बेदम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया नाम लिया नाम लिया नाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया जो आग है तेरे सीने में वो आग इधर भी जलती है तुम्हारे दर्द बेताब हमको रात भर रखा कभी तकिया इधर रखा कभी तकिया उधर रखा तुम्हारी राह देखा किये हम बेक़रारी में कभी चौखट पर सर रखा कभी खिड़की पे सर रख जो आग है तेरे सीने में वो आग इधर भी जलती है दीवाने तेरी चाहत में कभी दीवाने तेरी चाहत में कभी हमने भी नहीं अराम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया नाम लिया नाम लिया नाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया बोतल में कहा प्याले में कहा मस्ती है जो तेरी आँखों में तुम्हारी माध भरी आँखों के हम सराबी है हटाओ फेको ये जुठी शराब की बोतल नशा जवन होता है दिल में होता है नशा शराब में होता तो नाचती बोतल बोतल में कहा प्याले में कहा मस्ती है जो तेरी आँखों में मस्ती है जो तेरी आँखों में जिस दिन से मिलायी तुझसे नज़र जिस दिन से मिलायी तुझसे नज़र हाथों में न हमने जैम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया नाम लिया नाम लिया नाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया मने के न मेने तू प्यारे कहते है जो हम पर बीती है सबने महफ़िल के लिए धामा बनाया मुझको जिसके माँ हीहठ लगी उसने जलाया मुझको मैंने मन के तू मेरे लिए बेचैन रहा मैंने मन के तू मेरे लिए बेचैन रहा जाने मन तूने भी रातो को जगाया मुझको मने के न मेने तू प्यारे कहते है जो हम पर बीती है जब शाम ढली जब दर्द उठा जब शाम ढली जब दर्द उठा इस दिल ने तेरा दी नाम मिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया तेरा नाम लिया नाम लिया नाम लिया नाम लिया तेरा नाम लिया दिल थाम लिया तेरा नाम लिया
Sanatçı: Asha Bhosle
Türü: Belirtilmemiş
Ajans/Yapımcı: Belirtilmemiş
Şarkı Süresi: 9:21
Toplam: kayıtlı şarkı sözü
Asha Bhosle hakkında bilgi girilmemiş.

Fotoğrafı