asha bhosle tera pyar mila şarkı sözleri
ला ला लला ला ला लला
ला ला लला ला ला लला
तेरा प्यार मिला दीदार मिला
तो हमने जाना सनम
ज़िन्दगी कितनी प्यारी है
तेरा प्यार मिला दीदार मिला
तो हमने जाना सनम
ज़िन्दगी कितनी प्यारी है
रंगी ये शाम इसलिए आई है
की तू आने वाला है
रंगी ये शाम इसलिए आई है
की तू आने वाला है
तेरे आने से मेरे
दिल का अकेला पन
चला जाने वाला है
तू जो आया मेरे पास
हुआ एहसास मोहब्बत का
तेरा प्यार मिला दीदार मिला
तो हमने जाना सनम
ज़िन्दगी कितनी प्यारी है
प्यार बड़ा अनमोल
ये दिल है क्या
बदन है क्या और क्या चीज़ जवानी है
प्यार बड़ा अनमोल
ये दिल है क्या
बदन है क्या और क्या चीज़ जवानी है
और भी आ नजदीक मेरे हमदम
तेरे दम से मेरी साँसों में रवानी है
तू जो आया पास हुआ एहसास ज़िन्दगी का
तेरा प्यार मिला दीदार मिला
तो हमने जाना सनम
ज़िन्दगी कितनी प्यारी है
तेरा प्यार मिला दीदार मिला
तो हमने जाना सनम
ज़िन्दगी कितनी प्यारी है