asha bhosle tere khayalon mein ham [1] şarkı sözleri
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
तेरे खयालों में हम
तेरे ही बाहों में हम
तेरे खयालों में हम
तेरे ही बाहों में हम
अपने हैं दोनो जहाँ
ओ जान ए बेखुद यहाँ
तेरे खयालों हम
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
यूँ रोशनी भोर की
पलकों में तेरे छुपी
जब आँख खोलेगा तू
पुतली में होंगे हम ही
हम हैं कला की जगह
आँखों में तेरे रवा
तेरे खयालों में हम
हो हो हो हो हो हो हो हो हो
मदभर चंचल ये शाम
देती है तुझको पयाम
पत्थर से कर शायरी
तुझको हमारा सलाम
तू है जहाँ हम वहाँ
झूमे ज़मीं आस्मां
तेरे खयालों में हम