asha bhosle thandi thandi rut hai şarkı sözleri
हो ठंडी ठंडी रुत है
मेरी जले रे जवानी
मैं थर थर कापू
वो मेरी अजब कहानी
के दिल मेरा धड़के
शोला सा भड़के
हाथ पकड़ के कोई मुझे ले जाये
हाय ठंडी ठंडी रुत है
वो मेरी जले रे जवानी
मैं दीवानी मैं दीवानी मैं दीवानी
अंजनी मेरे सपने रहे कवारे कवारे रे
मेरी उलझी उलटी कोई आयी और सवारी सवारी
कोई दिल वाला चाहने वाला आके गले लगाये
हाय ठंडी ठंडी रुत है
मेरी जले रे जवानी
मैं थर थर कापू
वो मेरी अजब कहानी
हाय रे जुल्मी हाय रे जुल्मी
हाय रे जुल्मी सावन देखो क्या
क्या आग लगाये लगाये
पानी से तो भीगे आँचल
दिल प्यासा रह जाये रह जाये
रिमझिम बरसे मन मेरा तरसे
ऐसे में कोई आये
हाय ठंडी ठंडी रुत है
मेरी जले रे जवानी
मैं थर थर कापू
वो मेरी अजब कहानी
के दिल मेरा धड़के
शोला सा भड़के
हाथ पकड़ के कोई मुझे ले जाये
हाय ठंडी ठंडी रुत है
मेरी जले रे जवानी